raipur me fir chakubaji

राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी, डीजे के धुन पर नाचने के दौरान हुई घटना…

राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी, डीजे के धुन पर नाचने के दौरान हुई घटना : Knives again in the capital, the incident happened while

Edited By: , April 1, 2023 / 11:03 AM IST

रायपुर । रामनवमी के अवसर पर राजधानी रायपुर में जुलूस निकाला गया। डीजे के धुन पर सभी लोग मगन होकर नाच रहे थे। तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने रंग में भंग डालने का काम किया। डीजे के धुन पर नाचने के दौरान हाथ टकराने पर जमकर विवाद हो गया।

यह भी पढ़े :  आज से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा भत्ता, सीधे खाते में आएगा पैसा 

विवाद इतना बढ़ा कि बात चाकूबाजी तक आ गई। आरोपी ने पीड़ित के पेट और जांघ में चाकू मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। यह पूरा मामला राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। आरोपी का नाम शुभम है। जिसकी तलाश फिलहाल पुलिस कर रही है। वहीं पीड़ित की पहचान सुशांत सेंद्रे के रुप में हुई है। जिसके हाथ, पेट औऱ जांघ में चोट आई है।

यह भी पढ़े :  Morena news: ग्राहक बनकर दुकान में घुसे बदमाश, फिर व्यापारी पर दागी दनादन गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात