Janjgir-Champa Assembly Elections 2023 Voting: मतदान के लिए नैला पहुंचे नारायण चंदेल, किया मताधिकार का प्रयोग
Janjgir-Champa Assembly Elections 2023 Voting: मतदान के लिए नैला पहुंचे नारायण चंदेल, किया मताधिकार का प्रयोग
Leader of Opposition Narayan Chandel voted
जांजगीर। Janjgir-Champa Assembly Elections 2023 Voting छत्तीसगढ़ में आज 70 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसके लिए आज सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों के बीच मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं जतना से लेकर नेता मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में आज जांजगीर के बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल भी वोटिंग करने के लिए नैला के मीडिल स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने मतदान किया।

Facebook



