Lok Sabha Chunav 2024 : ‘कभी PM नहीं बनेंगे राहुल गांधी..’ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए इस नेता ने दिया बड़ा बयान
'कभी PM नहीं बनेंगे राहुल गांधी..' कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए इस नेता ने दिया बड़ा बयान 'Rahul Gandhi will never become PM', Acharya Pramod Krishnam claimed
Rahul Gandhi Defamation Case
नई दिल्लीः Lok Sabha Chunav 2024 कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर इंडी गठबंधन और राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद सभी विपक्षी नेता कहेंगे कि बीजेपी को 400 सीटें नहीं मिलीं, उन्हें केवल 325 सीटें मिलीं। हमने उन्हें 400 पाने से रोक दिया। यह ‘300 पार’ है। उन्हें इसमें खुशी मिलेगी। इसमें कोई शक नहीं है कि पीएम मोदी की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। जनता उन्हीं की सरकार बनाएगी जो ‘अखंड भारत’ बनाएंगे और PoK वापस लाएंगे। राहुल गांधी कभी नहीं बनेंगे पीएम। वो शरद पवार, ममता बनर्जी, लालू यादव और अखिलेश यादव को भी पीएम नहीं बनाएंगे। वो अपने किसी नौकर को पीएम बनाएंगे।’
Lok Sabha Chunav 2024 आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी को कूड़ेदान का बड़ा अनुभव है। उन्होंने मनमोहन जी का एक ऑर्डिनेंस फाड़ कर कूड़ेदान में फेंक दिया था। उन्होंने 13-14 साल में पूरी कांग्रेस को कूड़ेदान में फेंक दिया। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जो सोनिया जी, राजीव जी, इंदिरा जी के साथ थे, उन सब को भी कूड़ेदान में फेंक दिया। राहुल गांधी की चले तो इस देश को कूड़ेदान में फेंक दें। वे कूड़ेदान मास्टर हैं। वे किसी को भी कूड़ेदान में फेंक सकते हैं। सनातन को कूड़ेदान में फेंकना चाहते हैं।’
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh: Former Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, “After June 4, all Opposition leaders will say that BJP did not get 400 seats, they only got 325. We stopped them from getting 400. This is ‘300 paar’. They will find happiness in this… There… pic.twitter.com/3jAbgFewj1
— ANI (@ANI) May 23, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



