मकान के अंदर सजा था सट्टा का बाजार, टेलीग्राम से होती थी डील, पांच कॉलेज छात्रों को पुलिस ने दबोचा
मकान के अंदर सजा था सट्टा का बाजार, टेलीग्राम से होती थी डील, पांच कॉलेज छात्रों को पुलिस ने दबोचा! Satta King results April 26
Satta King results April 26
नई दिल्ली। Satta King results April 26 आईपीएल में सट्टा लगवाते पांच छात्रों को पुलिस ने दबोचा है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से 70 बोतल शराब भी बराम किया है। बताया जा रहा है कि छात्र शराब बेचने का काम भी करते थे। पकड़े गए सभी आरोपी बिहार के रहने वाले है, जिसमें चार लोग देहरादून में रहकर पढ़ाई करते है। वहीं एक बिहार में पढ़ता है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ और आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Satta King results April 26 मिली जानकारी के अनुसार, मामला कैंट क्षेत्र का है। दरअसल, यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां एक मकान में ऑनलाइन सट्टा का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने वहां दबीश दी। पुलिस ने यहां का नाजारा देखकर दंग रह गए। बताया जा रहा है कि मकान के अंदर टीवी चल रहा था और कुछ युवक एक दूसरे से पैसे लगाने की बात फोन से कर रहे थे।
Read More: Shivpuri News: बंद सिम का फायदा उठाकर सरकारी शिक्षक से ठगी, पार किए लाखों रुपये
पुलिस ने अब पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम आदित्य अमन, आमिर कुमार, सत्यम, हर्ष कुमार सभी निवासी बेगू सराय और प्रणव कुमार डॉलर निवासी वैशाली बताए। इनमें आदित्य अमन यूआईटी में एमबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। आमिर व प्रणव जेबीआईटी सहसपुर से बीएससी और सत्यम यूआईटी प्रेमनगर से एमएससी की पढ़ाई कर रहे हैं।
हर्ष कुमार बिहार में ही पढ़ता है। इनके पास से सात मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, 23 हजार रुपये नकद बरामद हुए। इनके कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से हरियाणा और चंडीगढ़ मार्का की 70 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। यह शराब वे कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचते थे।
Read More: लंदन में बनेगा पहला जगन्नाथ मंदिर, इस उद्योगपति ने दान में दिए 250 करोड़ रुपए
आरोपी ऑनलाइन सट्टा टेलीग्राम मैसेंजर एप के माध्यम से खिलाते थे। यहां पर एक वेबसाइट बैट भाई नाइन पर सट्टा लगाने वालों से पैसे जमा कराए जाते थे। हर ओवर, खिलाड़ी, बॉल आदि सभी के रेट अलग-अलग फिक्स किए गए थे। बता दें कि इस तरह से पिछले दिनों शहर में एक और सट्टा पकड़ा गया था। एसपी सिटी ने बताया कि शहर में अन्य जगहों पर भी पुलिस तलाश कर रही है।’

Facebook



