Telangana New CM: फाइनल हुआ CM का नाम.. इस युवा विधायक को मिली कमान, 7 को लेंगे शपथ
Telangana New CM
हैदराबाद: तेलंगाना में शानदार प्रदर्शन कर सत्ता में काबिज होने वाली कांग्रेस ने राज्य के लिए अपने मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया है। इस संघर्षपूर्ण चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड सीट दिलाने वाले रेवंत रेड्डी प्रदेश के अगले सीएम होंगे। बताया जा रहा है कि रेवंत रेड्डी 7 दिसंबर को शपथ ले सकते है। हालाँकि यह साफ़ नहीं की वह अकेले शपथ लेंगे या उनके साथ मंत्रियों का भी शपथ होगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पांच राज्यों में हुए चुनाव में सिर्फ तेलंगाना में ही बेहतर प्रदर्शन किया है। कांग्रेस ने 119 सीटों वाले तेलंगाना में 64 सीट हासिल की है। वही भारत राष्ट्र समिति को 39, भाजपा को 8, एआईएमआईएम को 7 जबकि एक सीट अन्य के खाते में गया है।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना विधायक दल के नए CLP के रूप में रेवंत रेड्डी के साथ जाने का फैसला किया है।”
तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 7 दिसंबर को होगा। pic.twitter.com/cgoGQ0RHvS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



