एक्ट्रेस के पति को पुलिस ने मारा तमाचा, श्मशान घाट पर ही हुआ बवाल, सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में हुए थे शामिल

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का अंतिम संस्कार शुक्रवार को ओशिवारा स्थित श्मशान में किया गया। इस दौरान सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने टीवी जगत की कई हस्तियां पहुंचीं।

एक्ट्रेस के पति को पुलिस ने मारा तमाचा, श्मशान घाट पर ही हुआ बवाल, सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में हुए थे शामिल
Modified Date: December 3, 2022 / 10:37 pm IST
Published Date: December 3, 2022 10:37 pm IST

मुंबई। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का अंतिम संस्कार शुक्रवार को ओशिवारा स्थित श्मशान में किया गया। इस दौरान सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने टीवी जगत की कई हस्तियां पहुंचीं। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं संभावना सेठ भी पति अविनाश द्विवेदी के साथ आई थीं। हालांकि, इसी बीच संभावना सेठ का पुलिस वालों से झगड़ा हो गया। संभावना सेठ का कहना था कि पुलिस ने उनके पति अविनाश को तमाचा मारा है। इसके बाद संभावना सेठ भी पुलिस पर भड़क उठीं। उन्होंने श्मशान घाट पर ही बवाल कर दिया।

संभावना सेठ पति अविनाश द्विवेदी के साथ सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची थीं। वहां भीड़ ज्यादा होने से उसे संभालने में दिक्कत हो रही थी। इसी बीच, एक पुलिस वाले ने संभावना के पति को पीछे हटने के लिए कहते हुए धक्का दिया।

read more: तालिबान ने सरकार गठन की घोषणा एक बार फिर स्थगित की

 ⁠

पुलिस वाले ने जब संभावना के पति को धक्का दिया तो उसका हाथ अविनाश के मुंह पर लग गया। ये देखकर संभावना सेठ भड़क उठीं और पुलिस से ही उलझ गईं। इसी बीच किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो शूट कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

वीडियो में संभावना सेठ और उनके पति पुलिस वालों से घिरे नजर आ रहे हैं। वहां मौजूद एक शख्स ने पुलिस वाले से कहा कि आपने उन्हें छुआ कैसे? इसके बाद अविनाश ने पुलिस वाले से कहा कि आपने मुझे मारा है।

read more: एफएसएसएआई का ई-कॉमर्स कंपनियों को डेयरी के नाम पर बेचे जा रहे गैर-डेयरी उत्पादों को हटाने का निर्देश
इस पर संभावना सेठ ने पति अविनाश को अपनी ओर खींचा और पुलिसवालों से बहस शुरू कर दी। कुछ देर तक संभावना सेठ और पुलिसवालों में जमकर तूतू-मैंमैं हुई। बाद में संभावना सेठ वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी से भी भिड़ती हुई नजर आईं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com