KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score: हैदराबाद और कोलकाता के बीच खिताबी जंग शुरू, इस टीम ने जीता है टॉस, कुछ ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
हैदराबाद और कोलकाता के बीच खिताबी जंग शुरू, इस टीम ने जीता है टॉस, Title battle begins between Hyderabad and Kolkata, this team has won the toss
KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score
चेन्नईः KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
KKR vs SRH IPL 2024 Final Live Score कोलकाता ने अभी तक दो ट्रॉफी अपने नाम की हैं। उसने 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई में खिताब जीता। गंभीर अब केकेआर के मेंटोर हैं और फ्रेंचाइजी 10 साल बाद खिताबी सूखा खत्म करने की फिराक में होगी। वहीं, पैट कमिंस की कप्तानी वाली एसआरएच ने क्वालीफायर-2 में बाजी मारकर फाइनल में जगह बनाई। उसे पहले क्वालीफायर में केकेआर के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। एसआरएच ने एकमात्र ट्रॉफी 2016 में हासिल की थी। उस वक्त डेविड वॉर्नर एसआरएच के कप्तान थे। केकेआर वर्सेस एसआरएच हेड-टू-हेड की बात करें तो दोनों की 27 मैचों में टक्कर हुई है। कोलकाता ने 18 और हैदराबाद ने 9 मैच जीते।
Read More : Two SAF Jawans Died: SAF के दो जवानों की हुई रहस्यमयी मौत, BEER पीने के बाद बिगड़ी थी तबियत
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन:
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीप), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन:
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

Facebook



