MP Vidhansabha Chunav 2023: मध्यप्रदेश में बीजेपी की 2 सीट तो कांग्रेस की एक सीट पर फंसा पेंच, जानें पार्टी अब तक क्यों जारी नहीं कर पाई अपना उम्मीदवार घोषित?
MP Vidhansabha Chunav 2023: मध्यप्रदेश में बीजेपी की 2 सीट तो कांग्रेस की एक सीट पर फंसा पेंच, जानें पार्टी अब तक क्यों जारी नहीं कर पाई अपना उम्मीदवार घोषित?
भोपाल। MP Vidhansabha Chunav 2023 मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। इस सीट में 92 लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है। यानी अब तक 230 सीट मे से 228 सीट के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस 229 सीट के लिए लिए अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार चुके हैं।
MP Vidhansabha Chunav 2023 बीजेपी दो सीट और कांग्रेस एक सीट के लिए अभी तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। जहां एक ओर बीजेपी ने गुना और विदिशा सीट को होल्ड रखा हुआ है। तो कांग्रेस बैतूल जिले की आमला सीट पर अब तक अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है।
बात करें गुना की तो बीजेपी ने अब तक अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं की है। वर्तमान में इस सीट से BJP के गोपीलाल जाटव विधायक हैं। ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
वहीं बात करें विदिशा विधानसभा की तो वर्तमान में कांग्रेस से शशांक भार्गव विधायक हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शशांक भार्गव को अपना प्रत्याशी बनाया है।
इसके अलावा बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट पर कांग्रेस का पेंच अभी भी फंसा हुआ है। माना जा रहा है कि कांग्रेस यहां से चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को टिकट देने की तैयारी में है। ये सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है और इस सीट से BJP ने डॉक्टर योगेश पंडाग्रे को प्रत्याशी घोषित किया है।

Facebook



