Asia Cup 2023 Super Fours: विराट और रोहित का करियर खत्म कर देगा ये खिलाड़ी, BCCI ने किया तैयार, चारों ओर फैली चर्चा
IND vs WI: Tilak Verma can break this big record of Virat Kohli
Asia Cup 2023 Super Fours:नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच 2 सितंबर को एशिया कप-2023 का मैच खेला गया, इस मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को काफ़ी परेशान कर दिया था और अब अगले मैच में टीम इंडिया इससे निपटने की तैयारी में है। इसके लिए भारत एक रणनीति बनाई है, जो इस को अंजाम देगा आइए जानते हैं कौन है वो धातड़ खिलाड़ी।
यह भी पढ़ेंः Khandwa News: नगर परिषद का CMO घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के एवज में मांग रहा था रिश्वत
Asia Cup 2023 Super Fours: बीसीसीआई ने सेनाविरत्ने एक श्री लंकाई खिलाड़ी को तैयार कर रही है। वह अपने देश की टीम में तो जगह नहीं बना सके,मगर दो फर्स्ट क्लास मैच जरूर खेल चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे सेनाविरत्ने ने दो मैचों में 130 से अधिक रन बनाए है। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। उनका करियर ज्यादा चला नहीं और फिर वह ड्राइवर बन गए. लंबे समय तक वह स्कूल वैन ही चला रहे थे।
Asia Cup 2023 Super Fours: सन् 2016 में वह नेशनल टीम के असिस्टेंट फील्डिंग कोच बने और इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ भी गए थे 2017 में जब भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर गई तो टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने सेनाविरत्ने को देखा तो उन्हें टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल करने के प्रस्ताव को रखा था तब बीसीसीआई ने नाविरत्ने को 10 गुना सैलरी ऑफर की और इसे वह न नहीं कह सके. 2018 एशिया कप से पहले वह टीम इंडिया के साथ जुड़े और तब से टीम के साथ ही हैं.
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक क

Facebook



