अगले वित्त वर्ष में 25,000 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माणः सीतारमण

Budget 2022: एक साल में 25,000 किलोमीटर हाइवे का होगा निर्माण, 60 किमी लंबा रोप-वे भी बनेगा

अगले वित्त वर्ष में 25,000 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माणः सीतारमण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : February 1, 2022/11:52 am IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2022-23 के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों के आकार में 25,000 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा।

पढ़ें- Budget 2022: कक्षा 1 से 12वीं तक क्षेत्रीय भाषा में होगी पढ़ाई, सभी कक्षाओं में लगेंगे टीवी, छात्रों के लिए ई-विद्या चैनल.. गांवों में इंटरनेट सेवा 

सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और आगामी वित्त वर्ष में करीब 25,000 किलोमीटर राजमार्ग को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

पढ़ें- Budget 2022: 7 इंजन पर चलेगी देश की इकोनॉमी, MSP के लिए 2 लाख 7 हजार करोड़ का प्रावधान

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में ऊंचे स्थानों को जोड़ने के लिए रस्सियों से बनने वाले मार्ग रोपवे की विकास योजना को भी सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत संचालित किया जाएगा।

पढ़ें- बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स 58,700 और निफ्टी 17,500 अंक के पार

सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2022-23 में मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक पार्कों की भी स्थापना की जाएगी।

पढ़ें- भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, कर्मचारियों के लिए अहम फैसले लिए जाएंगे, भूमिहीन किसान न्याय योजना को मिलेगी मंजूरी