Chhattisagrh Administration Transfer: मंत्री श्याम बिहारी के OSD संजय मरकाम हटाए गए.. भेजे गए सूरजपुर, पहली बार किसी एडिशनल एसपी को पर्यटन मंडल जिम्मा..
सूची के मुताबिक़ पुलिस विभाग के एडिशनल एसपी देवरात सिरमौर को पर्यटन विभाग जबकि कृष्ण कुमार पटेल को परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया हैं।
Big administrative transfer in Chhattisgarh | iMAGE- ibc24 News
Big administrative transfer in Chhattisgarh : रायपुर: छत्तीसगढ़ में आसन्न नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। करीब 60 की संख्या में प्रदेश के अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर रैंक के अफसरों का तबादला कर दिया गया है। वही पुलिस विभाग के दो अफसरों को डेपुटेशन पर भेजा गया है।
सूची के मुताबिक़ पुलिस विभाग के एडिशनल एसपी वेदव्रत सिरमौर को पर्यटन विभाग जबकि कृष्ण कुमार पटेल को परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया हैं। इस तरह स्वास्थ्य मंत्री ओएसडी संजय मरकाम को भी हटा दिया गया हैं। नई लिस्ट के तहत मंत्रालय में पदस्थ कई अधिकारियों का भी तबादला हुआ है। देखें पूरी लिस्ट।
Big administrative transfer in Chhattisgarh
SAS Transfer Order Dt. 17.01.2025 by satya sahu on Scribd

Facebook



