आईओसी की बरौनी रिफाइनरी में हुई घटना, 19 लोग मामूली तौर पर जख्मी |

आईओसी की बरौनी रिफाइनरी में हुई घटना, 19 लोग मामूली तौर पर जख्मी

आईओसी की बरौनी रिफाइनरी में हुई घटना, 19 लोग मामूली तौर पर जख्मी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : September 16, 2021/10:06 pm IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि.(आईओसी) की बिहार के बेगूसराय जिले स्थित बरौनी रिफाइनरी में भट्टी के फटने से 19 लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आईओसी ने एक बयान में कहा कि रिफाइनरी में इस घटना के दौरान कही भी आग नहीं लगी और कुल 19 चोटिल लोगों में से 11 को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

बयान में कहा गया कि फर्नेस का फटना एक प्रकार का विस्फोट है, जो अत्यधिक ज्वलनशील गैस, वाष्प या धूल के दहन के कारण होता है। आज सुबह करीब 10:30 बजे बरौनी रिफाइनरी में यह दुर्घटना हुई।

आईओसी ने कहा, ‘‘यह दुर्घटना एवियू-1 इकाई की भट्टियों में से एक में आग लगाने के दौरान हुई और इसमें आस-पास काम कर रहे कर्मचारी मामूली रूप से घायल हो गए। किसी भी तरह की आग की घटना दर्ज नहीं की गई और किसी भी व्यक्ति की कोई मौत नहीं हुई है। सभी घायल पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं।’’

आईओसी के अनुसार बरौनी रिफाइनरी 20 अगस्त से तय योजना के तहत बंद थी और घटना के कारणों की अब तकनीकी जांच की जा रही है। अन्य इकाइयों का कामकाज इससे प्रभावित नहीं हुआ।

भाषा जतिन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)