कल से बैंकों में बदले जाएंगे 2000 रुपए के नोट, एक बार सिर्फ 10 नोट होगा एक्सचेंज, जानिए क्या है RBI का निर्देश

कल से बैंकों में बदले जाएंगे 2000 रुपए के नोट, एक बार सिर्फ 10 नोट होगा एक्सचेंज! 2000 note exchange rules in hindi

कल से बैंकों में बदले जाएंगे 2000 रुपए के नोट, एक बार सिर्फ 10 नोट होगा एक्सचेंज, जानिए क्या है RBI का निर्देश

Form will have to be filled to change 2000 rupee note

Modified Date: May 22, 2023 / 11:58 am IST
Published Date: May 22, 2023 11:57 am IST

नई दिल्ली: 2000 note exchange rules in hindi आरबीआई ने 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से देशभर के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले को लेकर विपक्ष भाजपा और मोदी सरकार पर हमलावर है। वहीं, आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन जारी कर लोगों को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि कल से 2000 रुपए नोट बैंकों के माध्यम से बदले जाएंगे। इससे पहले कल एसबीआई की ओर से निर्देश जारी करते हुए कहा था कि एक बार फिर सिर्फ 10 नोट ही बदले जा सकेंगे।

Read More: रील्स के लिए कार के बोनट पर रोलबाजी, पुलिस ने ठोंका तगड़ा जुर्माना, पहले भी हुई थी कार्रवाई, देखें Video

2000 note exchange rules in hindi वहीं, सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे किए जा रहे थे कि चलन से बाहर किए गए नोटों को बदलने के लिए बैंकों में आईडी प्रूफ की जरूरत होगी। इन खबरों पर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपनी सभी शाखाओं को सूचित किया है कि RBI द्वारा बीते शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से प्रचलन से वापस लिए गए 2,000 रुपए के नोटों को बदलने के लिए किसी फॉर्म और किसी पहचान प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। बैंक की ओर से 20 मई को जारी एक सर्कुलर में कहा गया कि सभी को 2,000 रुपए के बदले अन्य मूल्य वर्ग के नोट देने की अनुमति दी गई है।

 ⁠

Read More: Chhatrasal Jayanti 2023 : आज मनाई जा रही बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की जयंती, दो दिग्गज नेताओं ने तलवारों पर गुनगुनाई कविता

सर्कुलेशन से बाहर किए गए इन 2,000 रुपए के नोट को बदलने की प्रक्रिया 30 सितंबर 2023 तक जारी रहेगी। आरबीआई के मुताबिक, एक बार में कोई भी व्यक्ति 20,000 रुपए तक की सीमा के नोट एक्सचेंज करा सकता है। नोट बदलने की प्रक्रिया को लेकर आरबीआई के निर्देशानुसार सभी बैंकों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। गौरतलब, 2000 के नोटों को मार्केट से वापस लेने का ऐलान करते समय आरबीआई की ओर से कहा गया था, कि ये नोट फिलहाल लीगल टेंडर बने रहेंगे, साथ ही केंद्रीय बैंक ने सभी बैंकों से नए 2000 रुपए का नोट इश्यू नहीं करने के लिए भी कहा था।

Read More: मोबाइल पर नहीं आ रहा बराबर नेटवर्क या बात करते करते कट जाता है फोन? तो अपनाएं ये फंडा, तत्काल बदलें ये सेटिंग

इन नोटों को चलन से बाहर करने के ऐलान के साथ ही रिजर्व बैंक ने अपने सर्कुलर में बताया था कि मार्केट में लगातार हिस्सेदारी घटने के चलते 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट को छापना बंद कर दिया गया था। यहां एक सवाल ये भी खड़ा हो रहा था कि क्या कोई भी ग्राहक उसी बैंक से 2000 रुपए के नोट को बदल सकता है, जिसमें उसका अकाउंट मौजूद हो? तो रिजर्व बैंक ने इस पर भी अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक की ब्रॉन्च में जाकर एक बार में 20,000 रुपए तक की सीमा तक के 2000 रुपए के नोट बदलवा सकता है। यानी बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है। रिजर्व बैंक ने ये भी कहा है कि नोट बदलने की सुविधा निशुल्क होगी।

 

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"