2000 Note Last Date: गुलाबी नोटों के वापसी का आज आखिरी दिन.. नहीं बदल पाएं तो करना होगा ये काम..
2000 Note Last Date Today गुलाबी नोटों के वापसी का आज आखिरी दिन.. नहीं बदल पाएं तो करना होगा ये काम..
2000 Note Last Date Today
मुंबई: 2000 रूपये के गुलाबी नोटों के वापसी या उन्हें बाजार में उपयोग में लाने का आज आखिरी दिन है। (2000 Note Last Date Today) आरबीआई ने अपने नोटिफिकेशन में इस बात का जिक्र किया था कि वह 30 सितमबर तक बैंको में नोटों की वापसी करेगा। वही इस मियाद में 2000 के नोट को बाजार में भी खपाया जा सकेगा। सवाल उठता है कि अगर नोट नहीं बदले जा सके तो इस स्थिति में क्या करना होगा।
क्या 30 सितंबर के बाद भी बदले जायेंगे नोट?
एनबीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपने आज यानी 30 सितंबर तक 2 हजार रुपये का नोट नहीं बदलवाया तो इसे बैंकों में जमा नहीं कराया जा सकेगा और ना ही बदला जा सकेगा। इसे केवल RBI में ही बदला जा सकता है। लेकिन इसके लिए स्पष्टीकरण देना होगा कि आपने समय रहते इसे जमा क्यों नहीं कराया या क्यों नहीं बदला।
इतने नोट आएं वापिस
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 1 सितंबर 2023 को एक बयान में बताया है कि बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 31 अगस्त 2023 तक चलन से वापस लिए गए 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपये है। 31अगस्त को कारोबार बंद होने तक 24000 करोड़ के 2000 के बैंक नोट अब भी सर्कुलेशन में थे। इस प्रकार, 19 मई 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 के बैंक नोटों में से 93% वापस आ गए हैं।
Honda Goldwing Tour: Honda ने लॉन्च की अपनी शानदार टूर बाइक, कीमत है इतनी की खरीद लेंगे घर
बैंक में ऐसे जमा कर सकते हैं 2,000 के नोट
- अपने नजदीकी बैंक में जाएँ।
- एकसचेंज या जमा के लिए ‘अनुरोध पर्ची’ भरें।
- अपना नाम बड़े अक्षरों में भरना चाहिए।
- आपको आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, नरेगा कार्ड और जनसंख्या रजिस्टर जैसे मान्य दस्तावेजों की आईडी नम्बर देनी होगी।
- सभी डिटेल भरने के बाद, आपको 2000 के नोटों के साथ फॉर्म पर हस्ताक्षर करके जमा करना होगा।
- 2000 के नोट बदलने की सुविधा 30 सितंबर 2023 तक आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों (आरओ) में उपलब्ध है।
- आप किसी भी निकटतम बैंक शाखा में भी 2000 के नोट बदल सकते हैं।

Facebook



