केरल के 27 सार्वजनिक उपक्रम मुनाफे में : राज्य उद्योग विभाग

केरल के 27 सार्वजनिक उपक्रम मुनाफे में : राज्य उद्योग विभाग

केरल के 27 सार्वजनिक उपक्रम मुनाफे में : राज्य उद्योग विभाग
Modified Date: November 10, 2025 / 10:40 am IST
Published Date: November 10, 2025 10:40 am IST

कोच्चि, 10 नवंबर (भाषा) केरल उद्योग विभाग के अंतर्गत लाभ कमाने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ये आंकड़े रविवार को उद्योग मंत्री पी. राजीव की उपस्थिति में सार्वजनिक उपक्रमों की अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक में प्रस्तुत किए गए।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अक्टूबर में 27 संस्थानों ने लाभ दर्ज किया जबकि अप्रैल-सितंबर के दौरान 25 संस्थान लाभ में रहे। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 14 और सार्वजनिक उपक्रम लाभ में आ गए हैं।

 ⁠

उद्योग विभाग के अनुसार, सात सार्वजनिक उपक्रमों ने अपने लाभ के मुनाफे में वृद्धि की है। बिक्री राजस्व में 9.07 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा 32 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने अधिक कारोबार दर्ज किया।

विज्ञप्ति के अनुसार, 48 सार्वजनिक उपक्रमों में से चावरा स्थित केएमएमएल (केरल मिनरल्स एंड मेटल्स लिमिटेड) की परिचालन आय सबसे अधिक 4548.64 लाख रुपये रही। केवल अक्टूबर माह में ही कंपनी ने 1461.24 लाख रुपये की परिचालन आय दर्ज की।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में