ऑनलाइन खेलों में जीती गई शुद्ध राशि पर 30 प्रतिशत टीडीएस का प्रस्ताव |

ऑनलाइन खेलों में जीती गई शुद्ध राशि पर 30 प्रतिशत टीडीएस का प्रस्ताव

ऑनलाइन खेलों में जीती गई शुद्ध राशि पर 30 प्रतिशत टीडीएस का प्रस्ताव

:   Modified Date:  February 1, 2023 / 07:08 PM IST, Published Date : February 1, 2023/7:08 pm IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) सरकार ने आम बजट में ऑनलाइन खेलों में जीती जाने वाली शुद्ध राशि पर 30 प्रतिशत कर लगाने का प्रस्ताव दिया है। उसने 10,000 रुपये की मौजूदा कर सीमा को भी खत्म कर दिया है।

बजट 2023-24 में ऑनलाइन खेलों में स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) के लिए दो नए प्रावधान का प्रस्ताव किया गया है। इसमें वित्त वर्ष के दौरान जीती गई शुद्ध राशि के भुगतान पर 30 फीसदी कर लगाना और टीडीएस लगाने के लिए 10,000 रुपये की मौजूदा सीमा को खत्म करना शामिल है।

यदि राशि उपयोगकर्ता के खाते से नहीं निकाली जाती है तो वित्त वर्ष के अंत में स्रोत पर कर काटा जाएगा।

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने बजट बाद संवाददाताओं से कहा कि कुल मूल्य में जीती गई शुद्ध राशि पर कर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर विभाग को पता चला था ऑनलाइन खेलों की कुछ कंपनियां जीती जाने वाली राशि को मौजूदा सीमा से कम रखती हैं ताकि वे टीडीएस प्रावधान के दायरे में नहीं आएं इसलिए टीडीएस लगाने के लिए मौजूदा सीमा को खत्म करने का निर्णय लिया गया।

भाषा

मानसी अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)