आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, कोविड-19 के कारण 30,000 करोड़ रुपये का नुकसान |

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, कोविड-19 के कारण 30,000 करोड़ रुपये का नुकसान

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, कोविड-19 के कारण 30,000 करोड़ रुपये का नुकसान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : December 7, 2021/9:36 pm IST

अमरावती, सात दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 संकट के कारण राज्य पर 30,000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ा है।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में राज्य को 8,000 करोड़ रुपये और 2020-21 में 14,000 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ।

मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय बैंक अधिकारियों की समिति (एसएलबीसी) की बैठक में कहा, ‘‘इसके अलावा, हमें कोविड -19 महामारी के नियंत्रण और प्रबंधन पर 8,000 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े। यानी कुल मिलाकर राज्य पर 30,000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। एक तरफ हमें राजस्व का नुकसान हुआ और दूसरी तरफ हमें लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिये अधिक राशि खर्च करनी पड़ी।’’

रेड्डी ने कहा कि हालांकि राज्य केवल बैंकों की मदद से स्थिति से पार पाने में सफल रहा।

इस बैठक में वित्त मंत्री बी राजेंद्रनाथ, कृषि मंत्री के कन्ना बाबू, मुख्य सचिव समीर शर्मा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राज किरण राय, एसएलबीसी के संयोजक वी ब्रह्मानंद रेड्डी और अन्य अधिकारी शामिल हुए।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)