लैटेंट व्यू के आईपीओ को 326.49 गुना अभिदान

लैटेंट व्यू के आईपीओ को 326.49 गुना अभिदान

लैटेंट व्यू के आईपीओ को 326.49 गुना अभिदान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: November 12, 2021 8:18 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) लैटेंट व्यू एनालिटिक्स लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आज निर्गम के आखिरी दिन 326.49 गुना अभिदान मिल गया। कंपनी के आईपीओ के प्रति सभी श्रेणी के निवेशकों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया है।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, लैटेंट व्यू के 600 करोड़ रुपये के 1,75,25,703 शेयरों के आईपीओ पर 5,72,18,82,528 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 850.66 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड में 145.48 गुना अभिदान मिला। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों पर 119.44 गुना बोलियां मिलीं।

 ⁠

आईपीओ के तहत 474 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं जबकि 126 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 190 से 197 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

लैटेंट व्यू ने एंकर निवेशकों से 267 करोड़ रुपये जुटाए थे।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में