बंगाल के पास उद्योग लगाने के लिये भूमि बैंक में छह हजार एकड़ भूमि उपलब्ध

बंगाल के पास उद्योग लगाने के लिये भूमि बैंक में छह हजार एकड़ भूमि उपलब्ध

बंगाल के पास उद्योग लगाने के लिये भूमि बैंक में छह हजार एकड़ भूमि उपलब्ध
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: December 8, 2020 12:04 pm IST

कोलकाता, आठ दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के पास नयी परियोजनाएं लगाने तथा मौजूदा परियोजनाओं के विस्तार के लिये भूमि बैंक में छह हजार एकड़ भूखंड उपलब्ध है। सरकारी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम (डब्ल्यूबीआईडीसी) के पास विकसित व अविकसित दोनों प्रकार के छह हजार एकड़ औद्योगिक भूमि आसानी से उपलब्ध है।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘नौ जिलों में 1,411 एकड़ और 27 लाख वर्ग फीट विकसित औद्योगिक भूमि है, जबकि 4,630 एकड़ अविकसित भूमि राज्य के सात जिलों में उपयोग के लिये तैयार है।’’

 ⁠

पश्चिम मेदिनीपुर और पश्चिम बर्धमान में क्रमशः 474 एकड़ और 380 एकड़ विकसित भूमि है। जबकि, पुरुलिया के रघुनाथपुर में 3,199 एकड़ अविकसित भूमि है।

यह भूमि पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम, पश्चिम बंगाल औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम, पश्चिम बंगाल लघु उद्योग विकास निगम और एसएआईपी की है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने निजी क्षेत्र को अपनी जमीन पर औद्योगिक पार्क स्थापित करने को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वीकृत औद्योगिक पार्क (एसएआईपी) की योजना शुरू की।

डब्ल्यूबीआईडीसी के चेयरमैन राजीव सिन्हा ने कहा, ‘‘डब्ल्यूबीआईडीसी सभी तरह के उद्योग को सारा सहयोग प्रदान करेगा।’’

उन्होंने शहर के सभी व्यापारिक मंडलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें सरकारी समर्थन का आश्वासन दिया।

भाषा सुमन महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में