जी एंटरटेनमेंट मामले में नियमों का उल्लंघन पाया गया तो कार्रवाई् की जाएगी: सेबी प्रमुख

जी एंटरटेनमेंट मामले में नियमों का उल्लंघन पाया गया तो कार्रवाई् की जाएगी: सेबी प्रमुख

  •  
  • Publish Date - September 28, 2021 / 09:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

मुंबई, 28 सितंबर (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन अजय त्यागी ने मंगलवार को कहा कि किसी भी मामले में अगर नियमों का उल्लंघन हुआ है तो जो भी जरूरी कार्रवाई होगी, की जाएगी। हालांकि, उन्होंने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज से घटनाक्रम को लेकर टिप्पणी करने से इनकार किया।

जी अपने सबसे बड़े शेयरधारक इनवेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड और मूल प्रवर्तकों के बीच विवाद से जूझ रही है। इनवेस्को एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में जी के लंबे समय से कार्यरत मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका को हटाना चाहता है।

त्यागी ने कहा कि अगर नियमों का किसी भी तरह से उल्लंघन पाया जाता है, सेबी कार्रवाई करेगा। हालांकि, उन्होंने जी के मामले में कुछ भी सीधे तौर पर कहने से मना कर दिया।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मामला कंपनी विशेष से जुड़ा है। लेकिन अगर सेबी के नियमों का उल्लंघन हुआ है जो भी जरूरी होगा, कार्रवाई की जाएगी।

निवेशकों की ईजीएम बुलाये जाने से पहले जी ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के साथ विलय की घोषणा की है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर