अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने केपीएस 111 एचवीडीसी ट्रांसमिशन लिमिटेड का अधिग्रहण किया
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने केपीएस 111 एचवीडीसी ट्रांसमिशन लिमिटेड का अधिग्रहण किया
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने पीएफसी कंसल्टिंग से केपीएस 111 एचवीडीसी ट्रांसमिशन लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह अधिग्रहण एईएसएल की अपने शेयरधारकों के लिए विस्तार और अधिग्रहण के माध्यम से मूल्य बढ़ाने की रणनीति को और आगे बढ़ाएगा। हालांकि कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया।
इस परियोजना का उद्देश्य 2.5 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा पारेषण को सुविधाजनक बनाना है, जिसमें खावड़ा की चरण-5 योजना शामिल है। इसे खावड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क से अतिरिक्त आठ गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा बिजली की निकासी को सक्षम करने के लिए योजनाबद्ध किया गया है।
एईएसएल ने बताया कि कंपनी ने 12 दिसंबर, 2025 को पीएफसी कंसल्टिंग के साथ केपीएस 111 एचवीडीसी ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीएस 111) के 100 प्रतिशत शेयर हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौता (एसपीए) किया।’
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



