अडाणी ग्रीन ने 600 मेगावॉट क्षमता की पवन-सौर परियोजना चालू की

अडाणी ग्रीन ने 600 मेगावॉट क्षमता की पवन-सौर परियोजना चालू की

  •  
  • Publish Date - September 29, 2022 / 06:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) अडाणी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) ने राजस्थान के जैसलमेर में 600 मेगावॉट क्षमता की सौर-पवन ऊर्जा परियोजना चालू की है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस संयंत्र से उत्पादित बिजली के लिये सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के साथ 2.69 रुपये प्रति यूनिट (किलोवॉट) की दर से 25 साल के लिये बिजली खरीद समझौता है।

परियोजना में 600 मेगावॉट क्षमता का सौर संयंत्र और 150 मेगावॉट क्षमता का पवन ऊर्जा संयंत्र शामिल है।

उल्लेखनीय है कि एजीईएल ने इस साल मई में 390 मेगावॉट क्षमता की हाइब्रिड परियोजना लगायी थी। हाइब्रिड परियोजना में एक ही जगह सौर और पवन ऊर्जा संयंत्र लगाये जाते हैं।

छह सौ मेगावॉट क्षमता के सौर बिजली संयंत्र चालू होने के साथ एजीईएल की उत्पादन क्षमता 6,700 मेगावॉट पर पहुंच गयी है। इसमें 1,000 मेगावॉट क्षमता के पवन ऊर्जा संयंत्र शामिल हैं।

भाषा

रमण अजय

अजय