नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने शनिवार को कहा कि उसके बोर्ड ने सौरभ शाह को कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि मौजूदा सीएफओ फुंतसोक वांग्याल 30 सितंबर, 2024 से अपना पद छोड़ देंगे।
एजीईएल ने बताया कि शनिवार को हुई बोर्ड की बैठक में शाह की नियुक्ति को मंजूरी दी गई। वह इस समय अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में उप मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)