अदाणी ग्रीन एनर्जी ने नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के लिए दो कंपनियां बनाईं
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के लिए दो कंपनियां बनाईं
नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी ने स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और वितरण के लिए अनुषंगी की अनुषंगी के रूप में दो कंपनियां गठित की हैं।
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अदाणी सौर ऊर्जा लि. (एएसयूकेएएल) ने गुजरात में दो पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियां अदाणी हाइड्रो एनर्जी थर्टीन (एएचई13) और अदाणी हाइड्रो एनर्जी सिक्सटीन (एएचई16) स्थापित की हैं।
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि एएचई13एल और एएचई16एल का मुख्य उद्देश्य पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा या अन्य नवीकरणीय स्रोतों से किसी भी प्रकार की विद्युत ऊर्जा का उत्पादन, विकास, रूपांतरण, वितरण, पारेषण, बिक्री और आपूर्ति करना है।
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



