क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा अडाणी समूह |

क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा अडाणी समूह

क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा अडाणी समूह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : May 15, 2022/9:05 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह अडाणी एंटरप्राइजेज की इकाई एएमजी मीडिया नेटवर्क्स डिजिटल व्यापार समाचार मंच क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। हालांकि, अधिग्रहण राशि का खुलासा नहीं गया है।

इससे पहले मार्च, 2022 में अडाणी एंटरप्राइजेज ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया (क्यूबीएमएल) में कुछ हिस्सेदारी हासिल करके मीडिया व्यवसाय में प्रवेश करने की घोषणा की थी।

अडाणी एंटरप्राइजेज ने 13 मई की देर रात को भेजी नियामकीय सूचना में कहा कि उसने क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड (क्यूएमएल) और क्यूबीएमएल के साथ एक शेयरधारक समझौता (एसएचए) किया है। साथ ही क्यूएमएल, क्यूबीएमएल और क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड (क्यूडीएमएल) के साथ एक शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।

समूह ने कहा, ‘‘एसएचए और एसपीए में एएमजी मीडिया द्वारा क्यूबीएमएल की 49 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी, अधिकारों और दायित्वों तथा अन्य मामलों के संबंध में समझौते की शर्तों का उल्लेख है।’’

क्यूबीएमएल दरअसल समाचार डिजिटल मंच ब्लूमबर्गक्विंट द्वारा संचालित एक व्यावसायिक और वित्तीय समाचार कंपनी है।

क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड ने भी शेयर बाजारों को भेजी एक नियामकीय सूचना के जरिये इस समझौते की पुष्टि की है।

भाषा जतिन मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)