अडाणी समूह के तांबा संयंत्र के लिए बैंकों का गठजोड़ देगा 6,071 करोड़ रुपये का कर्ज |

अडाणी समूह के तांबा संयंत्र के लिए बैंकों का गठजोड़ देगा 6,071 करोड़ रुपये का कर्ज

अडाणी समूह के तांबा संयंत्र के लिए बैंकों का गठजोड़ देगा 6,071 करोड़ रुपये का कर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : June 26, 2022/7:17 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) तांबा विनिर्माण के क्षेत्र में कदम रखने वाले अडाणी समूह ने गुजरात के मुंद्रा में दस लाख टन के सालाना उत्पादन वाली इकाई की स्थापना के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से कर्ज की व्यवस्था की है।

अडाणी समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की अनुषंगी कच्छ कॉपर लिमिटेड (केसीएल) कॉपर रिफायनरी प्रोजेक्ट की स्थापना कर रही है। दो चरणों में बनने वाला यह संयंत्र हर साल दस लाख टन रिफाइंड तांबे का उत्पादन करेगा।’’

बयान में कहा गया कि इस परियोजना के लिए भारतीय स्टेट बैंक की अगुआई में बैंकों के एक गठजोड़ से कर्ज मिला है। केसीएल परियोजना के पांच लाख टन की क्षमता वाले पहले चरण के लिए बैंकों के इस गठजोड़ ने 6,071 करोड़ रुपये की कर्ज आवश्यकता के लिए समझौता किया और इसे मंजूरी दी।

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक विनय प्रकाश ने कहा कि इस परियोजना का परिचालन वर्ष 2024 की पहली छमाही में शुरू हो जाएगा।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)