एशियाई विकास कोष में पांच अरब डॉलर डाले जाएंगेः एडीबी अध्यक्ष

एशियाई विकास कोष में पांच अरब डॉलर डाले जाएंगेः एडीबी अध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 08:36 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 08:36 PM IST

(कुमार दीपांकर)

त्बिलीसी (जॉर्जिया), तीन मई (भाषा) एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे कमजोर वर्गों की मदद के लिए एशियाई विकास कोष (एडीएफ) में पांच अरब अमेरिकी डॉलर डाले जाएंगे।

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की 57वीं वार्षिक बैठक के दौरान दानदाताओं और मनीला स्थित बहुपक्षीय वित्त पोषण एजेंसी ने एडीएफ और ‘तकनीकी सहायता विशेष कोष’ (टीएएसएफ) में यह राशि डालने पर सहमति जताई।

एडीबी के सबसे गरीब और सबसे जोखिम वाले विकासशील देशों में परिचालन के लिए अनुदान का सबसे बड़ा स्रोत एडीएफ है। हर चार साल में इस कोष में आई कमी की भरपाई की जाती है।

वर्ष 1974 में स्थापित एडीएफ एशिया और प्रशांत क्षेत्र के सबसे गरीब और सबसे कमजोर देशों में गरीबी उन्मूलन और जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए समर्पित है। इस कोष में एडीबी के सामान्य पूंजी संसाधनों से हुई शुद्ध आय के साथ एडीबी सदस्यों के अंशदान को भी शामिल किया जाता है।

इस मौके पर एडीबी के अध्यक्ष मासात्सुगु असाकावा ने कहा कि एडीएफ-14 इस कोष के गठन के बाद से की गई 13वीं भरपाई है। इससे वर्ष 2025-2028 के दौरान जरूरतमंद देशों को अनुदान दिए जाएंगे।

असाकावा ने कहा कि वर्तमान भरपाई एडीएफ-13 के मुकाबले 22 प्रतिशत अधिक है। पिछली बार 4.1 अरब डॉलर इस कोष में डाले गए थे।

टीएएसएफ 8 से अनुदान दिए जाएंगे जो परियोजनाएं तैयार करने, क्षमता निर्माण और तकनीकी या नीतिगत सलाह देने में मदद करेगा।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम