एजेंसियों को जारी परियोजनाओं के बारे में 30 सितंबर तक कार्रवाई रिपोर्ट देने का आदेश

एजेंसियों को जारी परियोजनाओं के बारे में 30 सितंबर तक कार्रवाई रिपोर्ट देने का आदेश

  •  
  • Publish Date - August 12, 2022 / 09:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निर्माण कार्यों में शामिल एजेंसियों को 30 सितंबर तक शहर में चल रही परियोजनाओं के बारे में कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है।

उपराज्यपाल सचिवालय की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने एजेंसियों को गुणवत्ता में सुधार, वित्तीय ईमानदारी बनाए रखने और उन्हें समय पर पूरा करने के लिए कार्य प्रक्रियाओं की पूरी तरह से समीक्षा करने का भी निर्देश दिया है।

बयान के अनुसार उपराज्यपाल दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली नगर निगम और नयी दिल्ली नगर परिषद की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने समीक्षा में पाया कि परियोजनाओं में निश्चित समय सीमा से अधिक समय लग रहा है और इसके कारण लागत में वृद्धि हुई है।

बयान के अनुसार, उपराज्यपाल ने यह भी देखा कि कुछ परियोजनाओं में स्वीकृत दरों की तुलना में निविदा बहुत अधिक दरों पर स्वीकृत की जाती है।

भाषा जतिन रमण

रमण