इरेडा, टीएचडीसी इंडिया में हरित ऊर्जा सहयोग को लेकर समझौता |

इरेडा, टीएचडीसी इंडिया में हरित ऊर्जा सहयोग को लेकर समझौता

इरेडा, टीएचडीसी इंडिया में हरित ऊर्जा सहयोग को लेकर समझौता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : December 3, 2021/4:07 pm IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के साथ हरित ऊर्जा सहयोग को लेकर एक समझौता किया है।

इस संबंध में शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार इस समझौते के तहत इरेडा, टीएचडीसीआईएल को अक्षय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता तथा संरक्षण परियोजनाओं के लिए तकनीकी वित्तीय विशेषज्ञता प्रदान करेगी।

इसके अलावा इरेडा, टीएचडीसीआईएल को अगले पांच वर्षों तक अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के सृजन और अधिग्रहण के लिए एक कार्य योजना विकसित करने में भी मदद करेगी।

इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘यह समझौता टीएचडीसीआईएल को अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने में मदद करेगा, जिसके पास पहले से ही हाइड्रो और थर्मल के अलावा सौर एवं पवन ऊर्जा परियोजनाएं हैं।’

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)