कृषि क्षेत्र में पहली तिमाही में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि दुनिया में सबसे अधिक: चौहान

कृषि क्षेत्र में पहली तिमाही में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि दुनिया में सबसे अधिक: चौहान

कृषि क्षेत्र में पहली तिमाही में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि दुनिया में सबसे अधिक: चौहान
Modified Date: September 15, 2025 / 09:36 pm IST
Published Date: September 15, 2025 9:36 pm IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि कृषि क्षेत्र ने 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान 3.7 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की है, जो दुनिया में किसी भी देश के मुकाबले सर्वाधिक है।

इस क्षेत्र की वृद्धि दर पिछले वर्ष इसी अवधि में 1.5 प्रतिशत थी।

चौहान ने आगामी रबी (शीतकालीन) बुवाई मौसम के लिए रणनीति बनाने पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ‘एक राष्ट्र, एक कृषि और एक टीम’ विषय को कृषि क्षेत्र में समन्वित प्रयासों और साझेदारी को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

 ⁠

मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे किसानों और वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत और सरकार की किसान-हितैषी नीतियों की बदौलत देश में कृषि 3.7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है, जो दुनिया में सबसे अधिक है।’’

चौहान ने भारत के कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

उन्होंने नकली कृषि कच्चे माल के प्रति सरकार के कड़े रुख की नीति को दोहराया तथा नकली उर्वरकों, बीजों और कीटनाशकों के विनिर्माताओं और विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

मंत्री ने किसानों से लगातार बदलते मौसम को देखते हुए फसल बीमा का विकल्प चुनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके।’’

चौहान ने घोषणा की कि केंद्र और राज्यों की संयुक्त भागीदारी से अक्टूबर में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ फिर से चलाया जाएगा।

सम्मेलन में रबी 2025-26 सीजन की तैयारियों, उत्पादन लक्ष्यों और व्यापक रणनीतियों पर व्यापक चर्चा की गई।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में