विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार ने शुरू की ‘आत्मनिर्भर गुजरात’ योजना |

विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार ने शुरू की ‘आत्मनिर्भर गुजरात’ योजना

विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार ने शुरू की ‘आत्मनिर्भर गुजरात’ योजना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : October 5, 2022/9:31 pm IST

अहमदाबाद, पांच अक्टूबर (भाषा) गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को ‘आत्मनिर्भर गुजरात’ योजना की शुरुआत की। इस योजना का मकसद उद्योगों को विभिन्न प्रकार की सहायता और प्रोत्साहन देने के अलावा राज्य में विनिर्माण को बढ़ावा देना है।

भाजपा शासित गुजरात में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गुजरात उद्यमियों का प्रदेश है। राज्य देश का विनिर्माण केंद्र है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को पूरा करने के लिए देश की अगुवाई करने को तैयार है।’’’

उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिये उद्योगों को विशेष मदद मुहैया कराई जा सकेगी और वे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बन सकेंगे।

पटेल ने कहा कि आत्मनिर्भर गुजरात योजना के जरिये उभरते उद्यमी अपनी उद्यमिता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकेंगे।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers