एयर इंडिया ने कर्मचारियों को इक्विटी शेयर की पेशकश की |

एयर इंडिया ने कर्मचारियों को इक्विटी शेयर की पेशकश की

एयर इंडिया ने कर्मचारियों को इक्विटी शेयर की पेशकश की

:   Modified Date:  January 25, 2023 / 09:36 PM IST, Published Date : January 25, 2023/9:36 pm IST

मुंबई/नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) एयर इंडिया ने शेयर विकल्प योजना के तहत अपने स्थायी कर्मचारियों को कंपनी के करीब 98 करोड़ शेयरों की पेशकश की है।

एक दस्तावेज के अनुसार, कर्मचारी शेयर लाभ (ईएसबी) योजना 2022 के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस के स्थायी कर्मचारियों को भी शेयर की पेशकश की जा रही है।

टाटा समूह ने 27 जनवरी, 2022 को सरकार से एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस योजना से करीब 8,000 कर्मचारियों को फायदा होगा।

अधिकारी ने कहा, ”एयर इंडिया ने विनिवेश प्रक्रिया के तहत निष्पादित शेयर खरीद समझौते के अनुरूप निजीकरण की तारीख से एयरलाइन में काम कर रहे पात्र कर्मचारियों के लिए कर्मचारी शेयर लाभ योजना शुरू की गयी है।”

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ”हम संबंधित कर्मचारियों के साथ काम करेंगे ताकि उन्हें दीर्घकालिक लाभों को समझने और इसका लाभ उठाने में मदद मिल सके।”

कर्मचारियों को भेजे दस्तावेज के अनुसार, जो लोग अधिग्रहण के समय एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में स्थायी कर्मचारी थे, वे उस योजना में भाग लेने के पात्र होंगे। कर्मचारियों को 27 पैसे प्रति शेयर भाव पर शेयर की पेशकश की जाएगी।

एक सूत्र ने कहा कि कीमत अधिग्रहण के समय 87-90 पैसे प्रति शेयर के ‘बुक वैल्यू’ की तुलना में कम है।

भाषा रिया रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers