एयर इंडिया ने दिल्ली-दुबई उड़ान के साथ अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर ए350 का परिचालन किया शुरू

एयर इंडिया ने दिल्ली-दुबई उड़ान के साथ अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर ए350 का परिचालन किया शुरू

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 04:36 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 04:36 PM IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) एयर इंडिया ने बुधवार को दिल्ली-दुबई उड़ान मार्ग पहली बार ए350 विमान का परिचालन किया। अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर ए350 विमान के साथ एयरलाइन की यह पहली उड़ान है।

कंपनी की योजना आने वाले महीनों में और अधिक विदेशी मार्गों पर इस बड़े आकार के विमान का इस्तेमाल करने की है।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली यह एयरलाइन अब दिल्ली और दुबई के बीच दैनिक सेवा संचालित कर रही है, जिसमें विमान में 316 सीट के साथ तीन श्रेणी के केबिन हैं।

एयर इंडिया ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि उसने बुधवार को अपने ए350-900 विमान के साथ दिल्ली-दुबई मार्ग पर उड़ान सेवा शुरू की। वर्तमान में, यह भारत और दुबई के बीच विमान तैनात करने वाली एकमात्र एयरलाइन है।

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि एयरलाइन नवंबर तक लंदन मार्ग पर परिचालन के लिए ए350 विमान की तैनाती शुरू कर देगी।

एयरलाइन अधिक अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी विमान का परिचालन करेगी।

एयर इंडिया ने इस साल ए350 विमानों को अपने बेड़े में शामिल करना शुरू किया और इनका इस्तेमाल घरेलू उड़ानों के लिए भी किया जा रहा है। एयरलाइन ने 40 ए350 विमानों का ऑर्डर दिया, जिनमें से कम से कम चार उसके बेड़े में शामिल हैं।

वर्तमान में एयर इंडिया पांच भारतीय शहरों से दुबई के लिए प्रति सप्ताह 72 उड़ानें संचालित करती है, जिनमें से 32 विमान दिल्ली से रवाना होती हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय