एयरटेल पेमेंट्स बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा बढ़कर 11.8 करोड़ रुपये हुआ

एयरटेल पेमेंट्स बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा बढ़कर 11.8 करोड़ रुपये हुआ

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 07:09 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 07:09 PM IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने 30 सितंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो एक साल पहले की तुलना में मामूली अधिक है। बैंक ने कहा कि उसका तिमाही राजस्व पहली बार 800 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया।

एक बयान में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का राजस्व 804 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 19.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

इस तिमाही में बैंक का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 11.2 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 11.8 करोड़ रुपये हो गया।

एक बयान के अनुसार, ‘‘पहली बार, बैंक का तिमाही राजस्व 800 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया।’’

बयान में कहा गया है कि वार्षिक सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) 4,56,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुब्रत बिस्वास ने कहा, ‘‘हमारी निरंतर वृद्धि हमारे डिजिटल-प्रथम मॉडल की मजबूती और हमारे ग्राहकों के हम पर गहरे विश्वास को दर्शाती है।’’

बिस्वास ने कहा, ‘‘सेफ सेकेंड अकाउंट, विकास का एक प्रमुख चालक बना हुआ है, जो ग्राहकों को अपने दैनिक डिजिटल लेनदेन को आसानी और आत्मविश्वास के साथ प्रबंधित करने में सक्षम बनाता है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय