नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) केदारा कैपिटल समर्थित कंक्रीट उपकरण विनिर्माता अजाक्स इंजीनियरिंग ने अपने 1,269 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 599-629 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि आईपीओ 10 फरवरी को खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक सात फरवरी को शेयरों के लिए बोली लगा पाएंगे।
आईपीओ पूरी तरह 2.01 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है, जो मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 1,269 करोड़ रुपये बैठता है। ओएफएस के तहत केदारा कैपिटल 74.37 लाख शेयरों की पेशकश करेगी।
अजाक्स इंजीनियरिंग एक अग्रणी कंक्रीट उपकरण विनिर्माता है, जिसके पास कंक्रीट अनुप्रयोग से संबंधित उपकरणों, सेवाओं व समाधानों की व्यापक श्रृंखला है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)