अल्मो ने प्रारंभिक श्रंखला-ए दौर में 20 लाख डॉलर जुटाए

अल्मो ने प्रारंभिक श्रंखला-ए दौर में 20 लाख डॉलर जुटाए

  •  
  • Publish Date - May 25, 2022 / 02:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) मेन्स इनरवेयर ब्रांड ‘अल्मो’ ने इन्फ्लेक्शन प्वाइंट वेंचर्स (आईपीवी) की अगुवाई में आयोजित प्रारंभिक श्रृंखला-ए वित्तपोषण दौर में 20 लाख डॉलर यानी 15 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई है।

स्टार्टअप ने बुधवार को एक बयान में कहा कि प्रारंभिक श्रृंखला-ए वित्तपोषण दौर में लेट्सवेंचर और एंजेललिस्ट इंडिया सहित अन्य निवेशकों ने भी भाग लिया है।

अल्मो ने कहा कि वह अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला स्थापित करने के साथ-साथ अपने ब्रांडिंग और विपणन प्रयासों को मजबूत करेगी।

अल्मो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक शाह ने कहा, ‘‘इस राशि का उपयोग हम विभिन्न ऑनलाइन मार्केटप्लेस में अपनी टीम और ब्रांड को मजबूत करने के लिए करेंगे।’’

भाषा रिया मानसी

मानसी