अल्टम क्रेडो ने जी3 पार्टनर्स, अन्य से जुटाए चार करोड़ अमेरिकी डॉलर

अल्टम क्रेडो ने जी3 पार्टनर्स, अन्य से जुटाए चार करोड़ अमेरिकी डॉलर

  •  
  • Publish Date - April 18, 2024 / 12:32 PM IST,
    Updated On - April 18, 2024 / 12:32 PM IST

मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) अल्टम क्रेडो ने वित्त पोषण चक्र में जी3 पार्टनर्स तथा अन्य से चार करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 332 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

जी3 पार्टनर्स और निवेशक ओइकोक्रेडिट ने वित्त पोषण चक्र का नेतृत्व किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा गया कि ‘सीरीज सी’ चक्र में ताजा इक्विटी में 2.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर और ‘सीरीज ए’ में निवेशकों के लिए 1.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए गए।

पुणे मुख्यालय वाली कंपनी प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) बढ़ाने के लिए नई पूंजी जुटाने की योजना बना रही है। मार्च 2024 तक कंपनी की एयूएम 830 करोड़ रुपये थी।

बयान के अनुसार, प्रमुख निवेशकों के अलावा ब्रिटेन के ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट और मौजूदा निवेशक आविष्कार कैपिटल, एमिकस कैपिटल और पीएस पाई और परिवार ने भी नवीनतम वित्त पोषण चक्र में हिस्सा लिया।

भाषा निहारिका

निहारिका