अमेजन इंडिया ने लॉजिस्टिक कारोबारियों के लिए की विशेष विविधता अनुदान की घोषणा |

अमेजन इंडिया ने लॉजिस्टिक कारोबारियों के लिए की विशेष विविधता अनुदान की घोषणा

अमेजन इंडिया ने लॉजिस्टिक कारोबारियों के लिए की विशेष विविधता अनुदान की घोषणा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : August 9, 2022/6:36 pm IST

चंडीगढ़, नौ अगस्त (भाषा) अमेजन इंडिया ने उद्यमियों को उनके लॉजिस्टिक्स कारोबार में सहायता करने के लिए एक विशेष विविधता अनुदान की घोषणा की है।

ई-कॉमर्स कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस नयी पहल का उद्देश्य अमेजन के डिलिवरी सेवा भागीदार कार्यक्रम में महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों और एलजीबीटीक्यूआईए समुदाय के लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना है।

बयान में कहा गया कि इस विशेष अनुदान कार्यक्रम के जरिये कम प्रतिनिधित्व वाले समुदायों के इच्छुक उद्यमियों को सशक्त किया जाएगा और वे डिलिवरी सेवा भागीदार कार्यक्रम का हिस्सा बन सकेंगे।

डीएसपी कार्यक्रम के तहत, अमेजन उद्यमियों को डिलिवरी तकनीक तक पहुंच प्रदान करके इसका कारोबार शुरू करने में सहायता करेगी।

अमेजन ने कुल मिलाकर इस अनुदान कार्यक्रम के जरिये दुनियाभर में उद्यमियों का समर्थन करने के लिए लगभग 70 लाख डॉलर की सहायता की प्रतिबद्धता जताई है।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers