एएमएनएस को ओडिशा में 1.2 करोड़ टन की ग्रीनफील्ड इस्पात परियोजना के लिए मंजूरी का इंतजार: सीईओ |

एएमएनएस को ओडिशा में 1.2 करोड़ टन की ग्रीनफील्ड इस्पात परियोजना के लिए मंजूरी का इंतजार: सीईओ

एएमएनएस को ओडिशा में 1.2 करोड़ टन की ग्रीनफील्ड इस्पात परियोजना के लिए मंजूरी का इंतजार: सीईओ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : May 17, 2022/12:38 pm IST

(अभिषेक सोनकर)

हैदराबाद, 17 मई (भाषा) एएमएनएस इंडिया को ओडिशा में 1.2 करोड़ टन के ग्रीनफील्ड इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए वन और पर्यावरणीय मंजूरी का इंतजार है। कंपनी के सीईओ दिलीप ओमान ने यह बात कही।

गुजरात स्थित आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील (एएमएनएस) इंडिया ने मार्च 2021 में ओडिशा सरकार के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत केंद्रपाड़ा में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक परियोजना स्थापित की जानी है।

ओमान ने प्रस्तावित संयंत्र की प्रगति पर एक सवाल के जवाब में हैदराबाद हवाईअड्डे पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने (पहले ही) आवश्यक मंजूरी (जैसे) वन और पर्यावरण मंजूरी के लिए आवेदन कर दिया है और इसका इंतजार कर रहे हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि कंपनी को कब मंजूरी मिलने की उम्मीद है, ओमान ने कहा, ‘‘हमने आवेदन किया है। ऐसी प्रक्रियाओं में समय लगता है।’’

एएमएनएस इंडिया लक्जमबर्ग स्थित आर्सेलर मित्तल और जापान की निप्पॉन स्टील के बीच एक 60:40 की संयुक्त उद्यम कंपनी है।

एएमएनएस इंडिया ने मई 2021 में परियोजना के लिए व्यवहार्यता अध्ययन शुरू करने की जानकारी दी थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers