एएमएसएल ने 1500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए तेलंगाना सरकार के साथ किया समझौता

एएमएसएल ने 1500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए तेलंगाना सरकार के साथ किया समझौता

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 01:34 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 01:34 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) बुनियादी ढांचा प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड (एएमएसएल) ने रक्षा उत्पादों के विनिर्माण में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए तेलंगाना सरकार के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंगलवार को घोषणा की।

एएमएसएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि हैदराबाद में सोमवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत एएमएसएल अपनी अनुषंगी कंपनियों एवं उनकी अनुषंगी कंपनियों (स्टेप-डाउन) कंपनियों के साथ मिलकर तेलंगाना में एक नई परियोजना स्थापित करेगी।

कंपनी सूचना के अनुसार, करीब 1,500 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश वाली प्रस्तावित परियोजना का उद्देश्य कंपनी की विनिर्माण क्षमताओं का विस्तार करना है।

हैदराबाद स्थित एएमएसएल बुनियादी ढांचे, परिवहन, वैमानिकी एवं रक्षा जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी आधारित समाधान प्रदान करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका