'एंडरसन' सात अक्टूबर को भारत में अपनी पहली क्षेत्रीय भागीदार बैठक की मेजबानी करेगी |

‘एंडरसन’ सात अक्टूबर को भारत में अपनी पहली क्षेत्रीय भागीदार बैठक की मेजबानी करेगी

'एंडरसन' सात अक्टूबर को भारत में अपनी पहली क्षेत्रीय भागीदार बैठक की मेजबानी करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : October 5, 2022/5:46 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) वैश्विक कर कंपनी ‘एंडरसन’ सात अक्टूबर को भारत में अपनी पहली क्षेत्रीय भागीदार बैठक की मेजबानी करेगी। इस बैठक में भारत, पश्चिमी एशिया और एशिया प्रशांत क्षेत्र के भागीदार शामिल होंगे।

‘द पावर ऑफ कोलैबोरेशन’ नाम के दो दिन के कार्यक्रम में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, स्पेन, श्रीलंका, ताइवान, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की, सिंगापुर, बहरीन, मिस्र और भारत समेत 33 देशों के वरिष्ठ नेता और भागीदार भविष्य के सहयोग और नए युग के अवसरों और रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

भारत में एंडरसन की एकमात्र सदस्य कंपनी नांगिया एंडरसन एलएलपी ने एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान एंडरसन ग्लोबल के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क एल वोर्सत्ज़ कंपनी की वैश्विक विस्तार योजना और नई पहल के बारे में बात करेंगे।

एंडरसन दुनिया की सबसे बड़ी स्वतंत्र कर फर्मों में से एक है। इसके कुल कर्मचारियों की संख्या 11,000 से अधिक है और 1,800 वैश्विक साझेदार हैं। कंपनी की दुनिया के 170 से अधिक देशों में उपस्थिति है।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers