नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के शिक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार सरकार ने अगले पांच साल में वैश्विक और घरेलू निवेश के रूप में एक हजार अरब डॉलर आकर्षित करने का लक्ष्य तय किया है।
विशाखापत्तनम में सीआईआई भागीदारी शिखर सम्मेलन से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में मंत्री ने कहा कि राज्य ने पिछले 16 महीनों में पहले ही 120 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित किया है।
लोकेश ने कहा, ‘‘ये प्रतीकात्मक समझौता ज्ञापन नहीं हैं। ये वास्तविक, जमीनी स्तर पर चल रही परियोजनाएं हैं जो रोजगार पैदा कर रही हैं और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्थाओं में बदलाव ला रही हैं।’’
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य पांच साल में 20 लाख नौकरियां सृजित करना है।
विशाखापत्तनम में 14-15 नवंबर को होने वाले दो दिवसीय सीआईआई भागीदारी शिखर सम्मेलन में 120 अरब डॉलर मूल्य के 410 निवेश समझौतों को औपचारिक रूप दिया जाएगा।
इन परियोजनाओं से लगभग 7.5 लाख रोज़गार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, 2.7 लाख करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं का भूमिपूजन समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
भाषा योगेश अजय
अजय