आंध्र प्रदेश ने रिन्यू फोटोवोल्टिक्स की 4000 करोड़ रुपये की सौर इन्गोट, वेफर सुविधा को दी मंजूरी
आंध्र प्रदेश ने रिन्यू फोटोवोल्टिक्स की 4000 करोड़ रुपये की सौर इन्गोट, वेफर सुविधा को दी मंजूरी
अमरावती, पांच दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता वाले आंध्र प्रदेश राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड ने अनकापल्ली जिले के रामबिली में रिन्यू फोटोवोल्टिक्स के 4,000 करोड़ रुपये की सौर इन्गोट एवं वेफर उत्पादन सुविधा को मंजूरी दे दी है।
रिन्यू एनर्जी ग्लोबल पीएलसी की अनुषंगी कंपनी की छह गीगावाट की नई सुविधा सौर सेल एवं मॉड्यूल में उपयोग किए जाने वाले मुख्य बिल्डिंग ब्लॉक का विनिर्माण करेगी।
शुक्रवार को जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ अनकापल्ली (जिले) के रामबिली में रीन्यू एनर्जी ग्लोबल पीएलसी की अनुषंगी कंपनी रीन्यू फोटोवोल्टिक्स एक नया संयंत्र स्थापित करने के लिए 3,990 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इस प्रस्ताव को आंध्र प्रदेश राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।’’
इस परियोजना का उद्देश्य आयातित घटकों (विशेष रूप से चीन से) पर भारत की निर्भरता को महत्वपूर्ण रूप से कम करना तथा 2030 तक 300 गीगावाट सौर क्षमता प्राप्त करने के देश के महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को समर्थन प्रदान करना है।
सौर ऊर्जा विनिर्माण के लिए भारत सरकार की उत्पादन संबंधी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत सौर इंन्गोट एवं वेफर सुविधा 140 एकड़ भूमि पर स्थापित की जाएगी जिसे जल्द ही निर्माण के लिए सौंप दिया जाएगा।
इसके मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस सुविधा से व्यावसायिक उत्पादन जनवरी 2028 से शुरू होगा।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि एक बार चालू हो जाने पर यह इकाई करीब 1,200 उच्च-कुशल एवं अर्ध-कुशल नौकरियों का सृजन करेगी जिसके लिए 95 मेगावाट निरंतर बिजली आपूर्ति तथा प्रति दिन 10 मेगालिटर पानी की आवश्यकता होगी।
भाषा निहारिका पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



