आंध्र प्रदेश एसआईपीबी ने 1.14 लाख करोड़ रुपये के 30 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी
आंध्र प्रदेश एसआईपीबी ने 1.14 लाख करोड़ रुपये के 30 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी
अमरावती, आठ अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड (एसआईपीबी) की बैठक में 1.14 लाख करोड़ रुपये के 30 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
ये निवेश सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), ईंधन, पर्यटन, अंतरिक्ष, खाद्य प्रसंस्करण और अन्य क्षेत्रों से संबंधित हैं। इनसे करीब 67,000 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड (एसआईपीबी) की 11वीं बैठक में आईटी, ईंधन, पर्यटन, अंतरिक्ष, खाद्य प्रसंस्करण और अन्य क्षेत्रों में 1.14 लाख करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी गई।
विज्ञप्ति के मुताबिक, रैडेन इन्फोटेक डेटा सेंटर का 87,520 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव देश में अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) है।
मुख्यमंत्री ने इन निवेश स्वीकृतियों पर कहा कि पिछले 15 महीनों से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए किए गए प्रयास अब कामयाब हो रहे हैं।
बैठक के दौरान बड़ी परियोजनाओं के लिए विशेष अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया, जो उन परियोजनाओं को जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
विज्ञप्ति के मुताबिक, एसआईपीबी की अब तक संपन्न 11 बैठकों में कुल मिलाकर सात लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इनसे लगभग 6.2 लाख रोजगार पैदा होने की संभावना है।
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम

Facebook



