आंध्र प्रदेश अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी से जुटाएगा 11,900 करोड़ रुपये

आंध्र प्रदेश अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी से जुटाएगा 11,900 करोड़ रुपये

आंध्र प्रदेश अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी से जुटाएगा 11,900 करोड़ रुपये
Modified Date: October 13, 2025 / 11:10 am IST
Published Date: October 13, 2025 11:10 am IST

हैदराबाद, 13 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में खुले बाजार नीलामी में राज्य सरकार की प्रतिभूतियों को बेचकर 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। राज्य सरकार द्वारा बाजार उधारी के एक सांकेतिक कैलेंडर में यह जानकारी दी गई है।

आंध्र प्रदेश ने सात अक्टूबर को खुले बाजार में बाण्ड नीलामी के माध्यम से 1,900 करोड़ रुपये और पिछले महीने राज्य ने खुले बाजार में बाण्ड नीलामी के जरिये 7,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कैलेंडर के अनुसार, आंध्र प्रदेश चार नवंबर को 5,000 करोड़ रुपये और 25 नवंबर को इतनी ही राशि जुटा सकता है।

 ⁠

आंध्र प्रदेश ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान राजकोषीय घाटा 79,926.90 करोड़ रुपये रहने का लक्ष्य रखा है जबकि अगस्त के अंत तक यह आंकड़ा 55,016.84 करोड़ रुपये रहा।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में