अनुपम रसायन का तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 43.61 फीसदी बढ़ा |

अनुपम रसायन का तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 43.61 फीसदी बढ़ा

अनुपम रसायन का तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 43.61 फीसदी बढ़ा

:   Modified Date:  January 27, 2023 / 02:30 PM IST, Published Date : January 27, 2023/2:30 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) रसायनों की निर्माता कंपनी अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 43.61 फीसदी बढ़कर 54.43 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 37.90 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में समेकित आधार पर उसका कुल राजस्व बढ़कर 388.78 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में उसे 271.12 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।

पिछले वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का व्यय 211.80 करोड़ रुपये रहा था जो इस वर्ष बढ़कर 313.45 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers