अपीलीय न्यायाधिकरण ने आईएलएंडएफएल के बोर्ड से पूरक योजना लाने को कहा |

अपीलीय न्यायाधिकरण ने आईएलएंडएफएल के बोर्ड से पूरक योजना लाने को कहा

अपीलीय न्यायाधिकरण ने आईएलएंडएफएल के बोर्ड से पूरक योजना लाने को कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : July 4, 2022/10:31 pm IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने आईएलएंडएफएस के निदेशक मंडल को इसकी अनुषंगी आईटीसीपीएल के लिए पूरक समाधान योजना लाने पर विचार करने को कहा है।

एनसीएलएटी की तीन सदस्यीय पीठ ने सोमवार को कहा कि आईटीसीपीएल के परिचालक ऋणदाताओं के दावों के संदर्भ में पूरक समाधान योजना लाने पर आईएलएंडएफएस के निदेशक मंडल को विचार करना चाहिए।

इस अनुषंगी के परिचालक लेनदारों में चीन की दो कंपनियां भी शामिल हैं लेकिन उन पर धनशोधन निवारक अधिनियम के तहत कार्रवाई चल रही है। ऐसी स्थिति में इन चीनी कंपनियों के दावे स्वीकार्य नहीं हैं। लिहाजा निदेशक मंडल को निष्पक्ष एवं तर्कसंगत समाधान योजना पर गौर करना चाहिए।

एनसीएलएटी ने कहा, ‘परिचालक ऋणदाताओं के स्वीकृत कर्जों के संदर्भ में एक समुचित समाधान योजना पेश की जाए जो इन दावों का निपटारा कर सके।’

कंपनी के परिचालन कर्जदाताओं में चीन की निर्माण एवं इंजीनियरिंग कंपनी सेप्को-3 इलेक्ट्रिक पावर कंस्ट्रक्शन और शैंदांग तिजुन इलेक्ट्रिक पावर इंजीनियरिंग कंपनी भी शामिल हैं।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers