अरुण कुमार मिश्रा को ईईएसएल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया |

अरुण कुमार मिश्रा को ईईएसएल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया

अरुण कुमार मिश्रा को ईईएसएल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : October 11, 2021/6:52 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने सोमवार को अरुण कुमार मिश्रा को प्रतिनियुक्ति आधार पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह देश भर में ईईएसएल के संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मिश्रा एनटीपीसी और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) में तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ ऊर्जा क्षेत्र के एक अनुभवी अधिकारी हैं। वह नेशनल स्मार्ट ग्रिड मिशन के निदेशक (परियोजना प्रबंधन इकाई) और इंटरनेशनल स्मार्ट ग्रिड एक्शन नेटवर्क के उपाध्यक्ष भी रहे हैं।

मिश्रा ने बयान में कहा, ‘‘दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक ऊर्जा सेवा कंपनी का हिस्सा बनना एक सम्मान की बात है। सरकार ने अक्षय ऊर्जा की क्षमता को स्वीकार किया है। मैं स्थायी ऊर्जा परिवर्तन में ईईएसएल की अग्रणी स्थिति को मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं।’’

एनटीपीसी लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, आरईसी और पावरग्रिड की संयुक्त उद्यम ईईएसएल को ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी मिली हुई है।

भाषा कृष्ण रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers