नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी आशियाना हाउसिंग ने 225 करोड़ रुपये के निवेश से चेन्नई में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवासीय परियोजना विकसित करने को अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग के साथ समझौता किया है।
आशियाना हाउसिंग ने बयान में कहा कि उसने चेन्नई में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवास परियोजना ‘स्वरंग’ शुरू करने के लिए अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग लिमिटेड के साथ साझेदारी की है।
कंपनी के अनुसार, कुल निवेश करीब 225 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इससे 450 करोड़ रुपये की बिक्री होने की उम्मीद है।
रेरा नियमों के तहत परियोजना के चरणबद्ध तरीके से पूरा होने की उम्मीद है। पहला चरण पूरा करने के लिए सितंबर, 2027 की समय-मा तय की गई है।
आशियाना हाउसिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने कहा कि कंपनी वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत में अपनी नौवीं और चेन्नई में तीसरी परियोजना शुरू कर रही है।
आशियाना हाउसिंग लिमिटेड की स्थापना 1979 में की गई थी। यह देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से है।
भाषा निहारिका अजय
अजय