एटीसी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर ने वोडाफोन-आइडिया में हिस्सेदारी 1,840 करोड़ रुपये में बेची

एटीसी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर ने वोडाफोन-आइडिया में हिस्सेदारी 1,840 करोड़ रुपये में बेची

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 10:22 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 10:22 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) एटीसी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर ने शुक्रवार को दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया (वीआईएल) में अपनी पूरी 2.87 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार सौदे के माध्यम से 1,840 करोड़ रुपये में बेच दी।

अमेरिकन टॉवर कॉरपोरेशन (एटीसी) टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर वीआई के लिए सबसे बड़ी बुनियादी ढांचागत सेवा प्रदाता कंपनियों में से है।

एनएसई पर उपलब्ध सौदे की जानकारी के अनुसार, एटीसी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने वीआईएल में 2.87 प्रतिशत हिस्से यानी कुल 144 करोड़ शेयर बेचे।

शेयरों का निपटान औसतन 12.78 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर किया गया, जिससे पूरा सौदा 1,840.32 करोड़ रुपये का रहा।

इस बीच, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने 49.12 करोड़ से अधिक शेयरों यानी वीआईएल में 0.98 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। शेयर 12.70 रुपये की औसत कीमत पर खरीदे गए। इस प्रकार, सौदे का मूल्य 623.88 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने वीआईएल के 98.74 लाख शेयर 13.47 रुपये की दर पर बेचे। इस तरह, सौदे का मूल्य 13.30 करोड़ रुपये का रहा।

कंपनी का शेयर एनएसई में 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13.85 रुपये प्रति इक्विटी रहा।

भाषा अनुराग रमण

रमण

रमण